Haq hai

Emiway Bantai

Yeah, हक है मेरे भाई लोग को
जो है मेरे साथ में
पटेली कर ले तू, shot दूंगा बाद में
कुछ समय दे, सब आ जाएंगे औरत में
ज़िंदगी है नहीं फ़सा रहता मैं किस के याद में
(किस के याद में)
(जिंदगी है नहीं फासा रहता मैं किस के याद में)

हक है मेरे भाई लोग को
जो है मेरे साथ में
पटेली कर ले तू, shot दूंगा बाद में
कुछ समय दे, सब आ जाएंगे औरत में
ज़िंदगी है नहीं फ़सा रहता मैं किस के याद में

Fuck love, नहीं करना तुझे यादी
कितना सही था मैं पता चलेगा कुछ समय बाद (कुछ समय बाद)
Loyal था मैं only on my hearts
लफ्दे हो चुके, नहीं चाहिए तेरा साथ (नहीं चाहिए)
मांगा तुझे मैंने दिल से, आज निकला दिया मैंने तुझे उसी दिल से (दिल से)
काश समाज लेता तुझे उसी दिन पे जब लड़े हम पहली बार
पर कोई नी, अच्छा लगा दूधे
फिर से जल्दी मिलते हैं
कैसे मैं संभालु छोट लगी सीधी दिल पे
झगड़े होते बार-बार हर मेरी गल्ती (Everytime)

हक है मेरे भाई लोग को जो है मेरे साथ में
पटेली कर ले तू, shot दूंगा बाद में
कुछ समय दे, सब आ जाएंगे औरत में
ज़िंदगी है नहीं फ़सा रहता मैं किस के याद में
(किस के याद में)
(जिंदगी है नहीं फासा रहता मैं किस के याद में)
(किस के याद में)
(जिंदगी है नहीं फासा रहता मैं किस के याद में)
करे पटेली तो करने दे (कर्ण दे)
इनके अलावा ये लोगो को कुछ नहीं आता तो जलके मार्ने दे (मार्ने दे)
कितना वक्त लगेगा मुझे कुछ करने में
माफ़ कर सबको चल छोड़ सुधारने दे (हाहाहा)
I don't wanna get back to oh me
Lost back, खुद से बात कर यही मैंने मुझसे कहा था
खुद से चुना मैंने स्पॉट मेरा तोप
मुझे आदत डालना होगा, एकाकी जीवन जीने के लिए
पहले जैसा नहीं मैं हूं, करता नहीं मैं ज्यादा बात करता हूं
8 साल से म्यूजिक बनार हूं मैं सारी रात
काफ़ी आए, काफ़ी गए, सीधे असली देते हाथो
हक है मेरे भाई लोगो को जो अब भी मेरे साथ

हक है मेरे भाई लोग को
जो है मेरे साथ में
पटेली कर ले तू, shot दूंगा बाद में
कुछ समय दे, सब आ जाएंगे औरत में
ज़िंदगी है नहीं फ़सा रहता मैं किस के याद में
(किस के याद में)
(जिंदगी है नहीं फासा रहता मैं किस के याद में)

Curiosidades sobre a música Haq hai de Emiway Bantai

Quando a música “Haq hai” foi lançada por Emiway Bantai?
A música Haq hai foi lançada em 2022, no álbum “8 Saal”.

Músicas mais populares de Emiway Bantai

Outros artistas de Old school hip hop