Bin Bulaye

Dino James

बोलना नही था But
I Think I Just Have To Say It
True

No Invitation छ्होटे
आया हूँ मैं बिन बुलाए
जैसे कोब्रा को
बिल से कोई वीन बुलाए
आना ही था यहाँ पर
रॅपिंग का तो सीन बुरा है
किसी का तो अछा है और
किसी का आज दिन बुरा है

यहीं पर ही रहना है
और जीतना हार्ट्स को
कोई शौंक नही है
मेरा बेटा बनने का पासपोर्ट
यहाँ कहलों जैसे बनने की
आज बहुत है हॉक मोच

सही रास्ता दिखा डून
सबको पकड़ा टॉर्च हूँ
मेरे गानो में मेलोडी
और गानो में बार्स भी
मेरे गानो में सर पैर
और गानो में धार भी
मेरे गानो में केरला
और उप बिहार भी

क्यूंकी सीखा मैने एमिनें
और सीखा रहमान भी (वू!)
मुझे आता नही कैसे लून
मैं झूठी ट्र्प

रिलिटी में जीटा हूँ
नही लाइफ व के
मिला ऑटोमॅटिक प्यार
नही चाहिए प्र टीम

साथी सब बराबर वेल
तेरे इस नो हाइयरार्की
तभी इंदेपेन्डеन्ट नही
कहता इंटेरदेपेन्डеन्ट

अकेले का कम नही है
एंटरटेनमेंट फ्रेंड
सोच खाली अची रखी
आचे इंटेन्षन्स
खाली व्यूस के लिए किए नही
गाने कोई आईं बेन

मैं इससे बड़ा हूँ
मैं तुझसे बड़ा हूँ
मैं उससे बड़ा हूँ
मैं सबसे बड़ा हूँ (हहा)

फन्नी, पर साद है की
सबको लगता है की
यही हिप-होप है
शायद बस तुम्हें
दिखने का शौंक है
शायद से बेटा जी
तुम्हें लिखने से ख़ौफ़ है

सरस्वती मा करे कम मुकम्मल
संग अल्लाह, जीसस
और संग है शंकर
सबके हाथ है सर पे

और मैं उनके अंडर
मेरे गाने पूजा
और मैं लिखता मंतर
तभी चुप रहता हूँ
और हूँ मैं हंबल
पर अंदर चमके मेरे बजते थंडर

शांत हूँ मैं बैठा लू में
पहने कंबल (यॅ)

अपने नही मैं
छ्होटे उनके दूं पर (यॅ)
पूरी लाइफ लाके रख दी
मैने सबके सामने

टूटे सपनो को सारे
मैने लिए काम में
अंडररेटेड और था अंडरडॉग में
बुलाया नही किसी ने
पर हूँ आमने सामने

मैं आया यहाँ पे बिन बुलाए
है शायद खुदा ने ही चुना है
किए है, तय लंबे फ़ासले
संभालना, आयेज यह ज़लज़ला है

नेक्स्ट ट्रॅक कब आरा है ब्रो
फ*क्के तीस नॉनसेन्स (स्ष!)
गाने बनता हूँ
नही Yऔटुबे के कॉंटेंट
भले हूँ नि मैं तानसेन
पर चोरी नि काम से

आईना भी देखना है
ज़िंदा है कॉन्षियस
हर ट्रॅक है नया
और दीनो स्टोरी गेया रहा है

ट्राइ कर्रे बहुत किसी से
हो नि पा रहा है
अब आधे गाने मैं
और आधे लेबल ला रहा है
कोई खुश मेरे लिए
और कोई सो नि पा रहा है (स्ककरर)

स्लोली आ रहा है
पर धोनी आ रहा है
नो दिखावा है यह वो सितारा है
ई नो, हसा नि जेया रहा है
और तू नि रो नि पा रहा है
यह तो समय बताएगा
किस का बोल बाला है

हसल में, पज़्ज़ील में
असल में, गाज़ल में
जटाल में, सरल में
अटल में, सफल में
संभाल ना कटाल में
डबल हूँ ट्रबल में
बघल से नकल कर
डफर तू बबल में

चिपक के मैं लिखता हूँ
जैसे हूँ छिपकली
कलाकारी आदि है यह
छ्होटे यह ट्रिक बड़ी (उूओ!)
ट्रू में क्रॅफ्ट से
या फिर कह लो ज़िद बड़ी
टिकते गाने और देता हिट पर हिट

पर हारता बहुत हूँ
और होता मैं विफल ही
पर मानता कहाँ हूँ
ई जस्ट वन मी विक्टरी

और अगर तुम्हें लगे
दीनो कुच्छ भी कह रहा है
तो हाथ में रखना बेटा
मोटी डिक्षनरी

चिकनी रोड है
है यह स्लिपरी
गिर ना जाना सपाट स्लिपरी
रॅप मे पकड़ मेरी
स्ट्रॉंग है ग्रिप बड़ी
स्टूडियो गांग से सारे
तट’स आ बिग वरी

डून मैं टिप्पणी
प्लीज़ डॉन’त ट्रिग्गर मे
जो भी सोच रहे उसका होगा विपरीत
गोद विल्लिंग ऐसा कुच्छ नही
जो कर नि सकता
रंगे है अपनी 360 डिग्री

स्टिल टॉकिंग (श)
मुँह में ज़िप बरी
राइम्स की बारिश
अब होगी लिटरली
इंस्था में चॅरिटी
तट’स आ चीप बडी

हिप-होप में बहुत ज़्यादा
आ गयी तितली
गुस्सा आ रहा है
तो रखना भीतर ही
कही नही जा रहा हूँ
हूँ मैं इधर ही

कभी ओं थे फेस हूँ
कभी मारून डीपर ही
लाइफ इस ब्यूटिफुल
लाइफ इस बेहतरीन

साची रात भर लिखकर
सुबेह पेपर फाड़ने का
दूं रखता हूँ

गट्सी
हूँ मैं तभी काम ज़्यादा
और मुँह से राजा तोड़ा कम बकता हूँ

ट्रस्ट मे
खोजा मैने पागलो के जैसे
तब जाके छ्होटे मिला मेरा साउंड

शक्ति देती मेरी मा
तभी कानो में हमेशा
उनका नाम जप्ता हूँ

आया यहाँ पे हूँ मैं बिन बुलाए
हूँ दोस्ती में कायल
पर लड़ने में लायक हूँ
सीना फुलाए पर सीना खुलाए
अब करने का क्या है योउ ओन्ली डिसाइड

मैं आया यहाँ पे बिन बुलाए
है शायद, खुदा ने ही चुना है
किए है, तय लंबे फ़ासले
संभालना, आयेज यह ज़लज़ला है

खाली हाथ ही था मैं
फर्यादी था मैं
ज़रिया बना तू दरिया बना मैं

खाली हाथ ही था मैं
फर्यादी था मैं
ज़रिया बना तू दरिया बना मैं

Músicas mais populares de Dino James

Outros artistas de Pop-rap