Saajan Ve

Gurpreet Saini

कहने दो
सारी बातें आज तुम
दिल में जो मेरे है
वो मुझको कहने दो
देखो ना ये लंबी लंबी सी
हाँ रातें कहती हैं
ज़रा पास रहने दो
कहन्दे
सरफिरा दीवाना मैं
तेरे ऊपर मरदा वे
देखूँ मैं तुझे तो
मेरी साँस रुक जावे
साजन वे साजन वे
रंग जा तू रंग जा मेरे नाल
साजन वे साजन वे
लंघ जा तू लंघ जा मेरे नाल
साजन वे साजन वे
रंग जा तू रंग जा मेरे नाल

शामें शामें रोज़
देखूँ तेरी ओर
नीली नीली आँखें तेरी
सूहे सूहे बोल
करदी निहाल मैनु
आए मेरे कोल
इश्क तैनू करदा मैं
सच्चे मेरे बोल
कहन्दी ला दो तारे
तो मैं ला दूँ सारे
देखूँ मैं तुझे
तो मेरी साँस रुक जावे

साजन वे

साजन वे साजन वे
रंग जा तू रंग जा मेरे नाल
साजन वे साजन वे
लंघ जा तू लंघ जा मेरे नाल
साजन वे साजन वे
रंग जा तू रंग जा मेरे नाल
साजन वे साजन वे

Curiosidades sobre a música Saajan Ve de Darshan Raval

De quem é a composição da música “Saajan Ve” de Darshan Raval?
A música “Saajan Ve” de Darshan Raval foi composta por Gurpreet Saini.

Músicas mais populares de Darshan Raval

Outros artistas de Contemporary R&B