Baarish Lete Aana [Remix]

Naveen Tyagi

आती हो तो बारिश लेते आना
जी भर के रोने का दिल करता है
रहती है ये ख़ाहिश होंठों पर ही
जब भी ये दिल मेरा जो भरता है
कुछ ख़ाब हैं लिखे खतों में, तुमको सौंप दूँ
इस दर्द की ज़मीन पे मैं खुदको रोप दूँ

ओ ओ ओ ओ ओ ओ

बारिश लेते आ

वक़्त की थी हमसे कुछ नाराज़गी (नाराज़गी)
कह ना सके हम वो बातें आज भी (आज भी)
जिनको लिए हम तुम हो गए जुदा
फिर भी वो लमहे तुम लेते आना
आधे अधूरे से जो छूटे थे
तारे भी वो सारे लेते आना
जो हमने देखा था कि टूटे थे
कुछ चल रहा है साथ साथ और है कुछ थमा
ग़म बह रहा है आस पास और है कुछ जमा

जी भर के रोने का दिल करता है

आती हो तो बारिश लेते आना

Curiosidades sobre a música Baarish Lete Aana [Remix] de Darshan Raval

De quem é a composição da música “Baarish Lete Aana [Remix]” de Darshan Raval?
A música “Baarish Lete Aana [Remix]” de Darshan Raval foi composta por Naveen Tyagi.

Músicas mais populares de Darshan Raval

Outros artistas de Contemporary R&B