Bebas Ankhen Soch Rahi Hain

AJMERI NASEEM, BHUPENDER SINGH

बेबस आँखें सोच रही हैं
क्या उभरा क्या डूब गया
बेबस आँखें सोच रही हैं
क्या उभरा क्या डूब गया
एक मेरी किस्मत का तारा
एक मेरी किस्मत का तारा
निकाला चमका डूब गया
बेबस आँखें सोच रही हैं

तुम तो पल दो पल को आए
प्यास जगा कर चले गये
तुम तो पल दो पल को आए
प्यास जगा कर चले गये
प्यास जगा कर चले गये
यूयेसेस शब मुझको नींद ना आई
यूयेसेस शब मुझको नींद ना आई
इक इक सपना डूब गया
बेबस आँखें सोच रही हैं

तुम को नसीम अपना ही घूम हैं
लेकिन ये क्यूँ भूल गये
तुम को नसीम अपना ही घूम हैं
लेकिन ये क्यूँ भूल गये
लेकिन ये क्यूँ भूल गये
वक़्त के इश्स घहरे सागर में
वक़्त के इश्स घहरे सागर में
जाने क्या क्या डूब गया
बेबस आँखें सोच रही हैं
क्या उभरा क्या डूब गया
एक मेरी किस्मत का तारा
एक मेरी किस्मत का तारा
निकाला चमका डूब गया
बेबस आँखें सोच रही हैं
क्या उभरा क्या डूब गया
बेबस आँखें सोच रही हैं

Curiosidades sobre a música Bebas Ankhen Soch Rahi Hain de Bhupinder Singh

Quando a música “Bebas Ankhen Soch Rahi Hain” foi lançada por Bhupinder Singh?
A música Bebas Ankhen Soch Rahi Hain foi lançada em 2004, no álbum “Bebas Ankhen Soch Rahi”.
De quem é a composição da música “Bebas Ankhen Soch Rahi Hain” de Bhupinder Singh?
A música “Bebas Ankhen Soch Rahi Hain” de Bhupinder Singh foi composta por AJMERI NASEEM, BHUPENDER SINGH.

Músicas mais populares de Bhupinder Singh

Outros artistas de Film score