O Mere Dil Ke Chain

Baba Sehgal

ओ मेरे, दिल के चैन
ओ मेरे, दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए
मैने सोचा नही
सोचा नही सोचा नही था
कभी किसी से इतना प्यार करूँगा
दीवानगी इतनी सर पे चढ़ेगी
हाल-ए-दिल दुनिया से खोलूँगा
जब से तुझे मैं मिला
मेरा दिल हिला हिला हिला हिला
मेरे गार्डेन में रेड रोज़ खिला
बस तुझ से मुझे एक गीला
अपने दिल में मोहब्बत भर ले
बस एक बार फोन पिक उप कर ले
अपना ही साया देख के तुम
जाने जहाँ शर्मा गये
अभी तो यह पहली मंज़िल है
तुम तो अभी से घबरा गये
मेरा क्या होगा, सोचो तो ज़रा
हाय ऐसे ना आहें भरा कीजिए
ओ मेरे, दिल के चैन
ओ मेरे, दिल के चैन
चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिए
मैने सोचा नही सोचा नही सोचा नही था
कभी किसी से इतना प्यार करूँगा
दीवानगी इतनी सर पे चढ़ेगी
हाल-ए-दिल दुनिया से खोलूँगा
जब से तुझे मैं मिला
मेरा दिल हिला हिला हिला हिला
मेरे गार्डेन में रेड रोज़ खिला
बस तुझ से मुझे एक गीला
अपने दिल में मोहब्बत भर ले
बस एक बार फोन pick up कर ले

Outros artistas de Film score