Jo Kehana Paya

O. P. Nayyar

खाब में रात हमने क्या देखा
आंख खुलते ही चंदा सा देखा
उसे मंजिल पे झील छोड़ दिया
उमरा भर जिस्का रास्ता देखा
हमने मोती समाज कर चुम लिया
हमने मोती समाज कर चुम लिया
संग रज़ा जहाँ पड़ा देखा
जो कहना पाया मैं
वो बात भी सुनूंगा
जो कहना पाया मैं
वो बात भी सुनूंगा
तू एक बार तो मिला
तू एक बार तो मिला
सब गिले मीता दूंगा
जो कहना पाया मैं
वो बात भी सुनूंगा

यूं ही उदासी रहा मैं
देखना एक दिन के लिए
यूं ही उदासी रहा मैं
देखना एक दिन के लिए
तम्माम सेहर में
तन्हैया बिच्छा दूंगा
तम्माम सेहर में
तन्हैया बिच्छा दूंगा
तू एक बार तो मिला
तू एक बार तो मिला
सब गिले मीता दूंगा
जो कहना पाया मैं
वो बात भी सुनूंगा

तेरी गली में बहोत डेरे
से खड़ा हूं मैं
तेरी गली में बहोत डेरे
से खड़ा हूं मैं
किसी ने पुछ लिया तो
जवाब क्या दूंगा
किसी ने पुछ लिया तो
जवाब क्या दूंगा
तू एक बार तो मिला
तू एक बार तो मिला
सब गिले मीता दूंगा
जो कहना पाया मैं
वो बात भी सुनूंगा
जो कहना पाया मैं
वो बात भी सुनूंगा

Curiosidades sobre a música Jo Kehana Paya de Ashok Khosla

Quando a música “Jo Kehana Paya” foi lançada por Ashok Khosla?
A música Jo Kehana Paya foi lançada em 2008, no álbum “Magic Of Ashok Khosla”.
De quem é a composição da música “Jo Kehana Paya” de Ashok Khosla?
A música “Jo Kehana Paya” de Ashok Khosla foi composta por O. P. Nayyar.

Músicas mais populares de Ashok Khosla

Outros artistas de Traditional music