Tu Mile Dil Khile

Lijo George

भीगा भीगा ये समा
मैं और तू भी जवान
आ मेरे पास साथिया
मुझको बुला रही है
क़ातिल ये आँखें तेरी
आ मेरे पास साथिया

ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
ना हो तू उदास तेरे पास पास
मैं रहूँगा ज़िंदगी भर
सारे संसार का प्यार
मैने तुझी में पाया

तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
हाँ तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए

चंदा तुझे ओ
देखने को निकला करता है
आईना भी ओ
दीदार को तरसा करता है
इतनी हसीन कोई नही
इतनी हसीन कोई नही
हुस्न दोनो जहाँ का
एक तुझ में सिमट के आया
तू मिले
तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए
हन तू मिले, दिल खिले
और जीने को क्या चाहिए

Curiosidades sobre a música Tu Mile Dil Khile de Asees Kaur

De quem é a composição da música “Tu Mile Dil Khile” de Asees Kaur?
A música “Tu Mile Dil Khile” de Asees Kaur foi composta por Lijo George.

Músicas mais populares de Asees Kaur

Outros artistas de Film score