Tu Jo Sang Hai

Sameer Anjaan

तू ही है मंजिल मेरी
तू ही मेरे रहगुजर
चाहा किसी ने ना हो
चाहु तुझे इस कदर
तू जो संग है
मुझे क्या फिकर
तू है ज़िंदगी
तू ही हमसफ़र
तू ही है मंजिल मेरी
तू ही मेरे रहगुजर
चाहा किसी ने ना हो
चाहु तुझे इस कदर
तू जो संग है
मुझे क्या फिकर
तू है ज़िंदगी
तू ही हमसफ़र

चाहे जहाँ में रहु
तुझको ही सोचा करूँ
ख्वाबो खयालो में भी
तुझको ही देखा करूँ
लम्हे मुलाकात के
लगते बड़े मुख़्तसर
तू जो संग है
मुझे क्या फिकर
तू है ज़िंदगी
तू ही हमसफ़र

एक दूसरे से जुदा
हम ना रहेंगे कभी
अब दूरियों की घुटन
हम ना सहेंगे कभी
तेरे ही सायें तले
बीतेगी मेरी उमर
तू जो संग है
मुझे क्या फिकर
तू है ज़िंदगी
तू ही हमसफ़र
तू ही है मंजिल मेरी
तू ही मेरे रहगुजर
चाहा किसी ने ना हो
चाहु तुझे इस कदर
तू जो संग है
मुझे क्या फिकर
तू है ज़िंदगी
तू ही हमसफ़र.

Outros artistas de Pop rock