Door Chalein Kahin
Armaan Malik, Amaal Mallik
दूर चलें कहीं
तुम और मैं, कोई नही
बस, इतना ही चाहिए
कुछ नही
तुम अगर हो साथ मेरे
हर खुशी हो पास मेरे
तुम अगर हो साथ मेरे
हर खुशी हो पास मेरे
क़िस्मतों से जुड़े है रास्तें
एम्म, ना हो किसी और से वास्तें
दूर चलें कहीं
तुम और मैं, कोई नही
बस, इतना ही चाहिए
कुछ नही
तू ही मेरा हुंसफर था, मैने जाना नहीं
आए तुम जो ज़िंदगी भी अब लगे ज़िंदगी
एक तू ही तो समझता है
दिल मेरा क्यूँ धड़कता है
बात इतनी सी यह, मान ले
ऊ, आ ज़रा हाथ यह थम ले
दूर चलें कहीं
तुम और मैं, कोई नही
बस इतना ही, चाहिए कुछ नहीं
वोआह ऊ