Tujhe Kitna [Remix]

Mithoon

दिल का दरिया बह ही गया
इश्क इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम

तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम

इस जगह आ गयी चाहतें अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारी दुनिया से ही
तेरे इश्क पे हाँ हक़ तेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उस पे ना हो मेरे कदम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम

हो हो हो हो हो हो
तुझे कितना चाहने लगे हम

Curiosidades sobre a música Tujhe Kitna [Remix] de Arijit Singh

Quando a música “Tujhe Kitna [Remix]” foi lançada por Arijit Singh?
A música Tujhe Kitna [Remix] foi lançada em 2020, no álbum “Tujhe Kitna Chahne Lage Remix”.
De quem é a composição da música “Tujhe Kitna [Remix]” de Arijit Singh?
A música “Tujhe Kitna [Remix]” de Arijit Singh foi composta por Mithoon.

Músicas mais populares de Arijit Singh

Outros artistas de Film score