PS Anthem [From PS-2 Hindi]
यह तो होता ही आया है होता रहेगा हरदम
करुणा लड़ना जुंग होगी जोखम
जंग में होगी बरबादियाँ होंगी
चालें भारी रातें जब बीत जाएगी तो
होगी जहाँ हो होगी सुबह
उजालों के रेशम से सुबह बुनेंगे
सुबह तो होनी थी होगी होगी सुबह
खोलो खोलो ये गगन सूर्य को जगाना है
पीठ पर ज़माना है ज़मीन संभालना
नयी है नयी है सुबह भी नयी और बाकी सब यह पुराना है
खोलो खोलो ये गगन सूर्य को जगाना है
पीठ पर ज़माना है ज़मीन संभालना
नयी है नयी है सुबह भी नयी और बाकी सब यह पुराना है
हे सूर्य भी कबतक नींद में
हे आकाश ओढ़ के सोएगा
जागे जागे जागे जल जंगल
जंगलों के पत्ते पत्ते पे जागी शबनम
पूरी ज़मीन जागी जागी रे जागी रे
जागी सुनेहरी सुनेहरी सुबह जागी
हाथ दो हाथ में तुम जो हो साथ में
धूप से मांझी है यह ज़मीन सांझी है
रौशनी लाया हूँ ज़िंदगी लाया हूँ
ज़िंदगी का तराना गाते रहो
किरणों में खुला हुआ सोने से धुला हुआ
यह जो लाल रंग है लहू में घुला
यह नया है यह सुनेहरा सवेरा है
ताज है ज़मीन का सेहरा है
किरणों में खुला हुआ सोने से धुला हुआ
यह जो लाल रंग है लहू में घुला
यह नया है यह सुनेहरा सवेरा है
ताज है ज़मीन का सेहरा है