Tab Jaake Mile Ho Tum

Laado Suwalka

आसां नहीं था तुमको पाना
राहें इश्क़ में तुमको लाना
आसां नहीं था तुमको पाना
राहें इश्क़ में तुमको लाना
कर दुआ आके दर पे सर को झुकाया
तब जाके मिले हो तुम
गुजारिशों में रब को मनाया
तब जाके मिले हो तुम
कर दुआ आके दर पे सर को झुकाया
तब जाके मिले हो तुम तुम
इस दिल को मोम सा जलाया
तब जाके मिले हो तुम
इस दिल को माँ सा जलाया
तब जाके मिले हो तुम
कर दुआ आके दर पे सर को झुकाया
तब जाके मिले हो तुम

नूर ये चेहरे पर तुमको पाने से हैं
मेरी जिंदगी में आपके आने से हैं
तुम इसमें आये क्या कमी मुझको
यार तुम सा हसीं मिलता नहीं सबको
यार तुम सा हसीं मिलता नहीं सबको
मिलता नहीं सबको
मैने सिद्दत से रूज इश्क जताजा
तब जाके मिले हो तुम
कर दुआ आके दर पे सर को झुकाया
तब जाके मिले हो तुम तुम
इस दिल को मोम सा जलाया
तब जाके मिले हो तुम
कर दुआ आके दर पे सर को झुकाया
तब जाके मिले हो तुम

Músicas mais populares de Anu Malik

Outros artistas de Pop rock