Kaash Aisa Bhi Din Aaye

Anu Malik, Shakeel Azmi

काश ऐसा भी दिन आये
वक़्त पल में ठहर जाए
काश ऐसा भी दिन आये
वक़्त पल में ठहर जाए
सामने सिर्फ तुम ही रहो
सामने सिर्फ तुम ही रहो
और उमर गुज़र जाये
और उमर गुज़र जाये
काश ऐसा भी दिन आये
वक़्त पल में ठहर जाए
काश ऐसा भी दिन आये
वक़्त पल में ठहर जाए

तुमको सोचा करू तुमको चाहा करू
तुमको खोया करू तुमको पाया करू
जब तलक मेरी आँखों में है रोशनी
अपनी आँखों से मैं तुमको देखा करु
आइना मेरा बन जाओ तुम
जिंदगी ये संवर जाए
आइना मेरा बन जाओ तुम
जिंदगी ये संवर जाए
सामने सिर्फ तुम ही रहो
और उमर गुज़र जाये
और उमर गुज़र जाये
काश ऐसा भी दिन आये
वक़्त पल में ठहर जाए
काश ऐसा भी दिन आये
वक़्त पल में ठहर जाए

तेरे दिल में रहूं आशिकी की तरह
तेरी जान में रहूं जिंदगी की तरह
मैं ख्यालों में तेरे रहु और तू गुनगुनाए
तू गुनगुनाए मुझे शायरी की तरह
मैं तुझमें धड़कने लगू
सांस तुझमें बिखर जाए
मैं तुझमें धड़कने लगू
सांस तुझमें बिखर जाए
सामने सिर्फ तुम ही रहो
और उमर गुज़र जाये
और उमर गुज़र जाये
काश ऐसा भी दिन आये
वक़्त पल में ठहर जाए
काश ऐसा भी दिन आये
वक़्त पल में ठहर जाए

Músicas mais populares de Anu Malik

Outros artistas de Pop rock