Peekaboo

Abhijit Vaghani, Saaveri Verma

आजा मेरी बाहों में तू आ, राती भर तू मुझ में समा
आजा मेरी बाहों में तू आ, राती भर तू मुझ में घुल जा
पहले ना कभी
देखी थी परी हाँ
जाने है तू कोई ना कोई तो जादू
सपनों में यहीं रहती है कहीं, यू आँखों से तू चीरे कलेजा

मैं ते खेलूं पीकाबू
मनने ढूंढे आ के तू
ना ते जाटनी ने साथ ले जावेगा कोई
मैं ते खेलूं पीकाबू मनने ढूंढे आ के तू
ना ते जाटनी ने साथ ले जावेगा कोई

एक तेरी लुक या, परी सी
आंख तेरी दारू आली, शीशी मौज काट बेबी तू, फ्री की जानू यार तेरा लाग रह हो ,DC
हाये हाये मेरी जान, तू कसूती बोले ते बाजे से दिल में फ्लूट
कटी फस्स आवे तेरे सूट सारे पिटवा दिए गाम के ऊँट
रूप से जुल्म
तू सच या भरम, अपना मिलन
लागे पाछला जनम, सब लागे देज़ा वू

मैं ते खेलूं पीकाबू मने ढूंढे आ के तू
ना ते जाटनी ने साथ ले जावेगा कोई
मैं ते खेलूं पीकाबू मने ढूंढे आ के तू
ना ते जाटनी ने साथ ले जावेगा कोई

तेरी जो ये अफीमी अदा है
नशा है या नशे की तू दवा है
मैं खुद को संभालूं या मुझको संभाले तू

तू पीछे पीछे फिरता भी नहीं है, तू सारा दिन करता भी क्या है
मिस यू तू बोले ना, लव यू तू बोले ना, मैं ही तो कहती रहूँ

पहले ना कभी देखी थी परी हाँ
जाने है तू कोई ना कोई तो जादू
सपनों में यहीं रहती है, कहीं यूँ आँखों से तू छीरे कलेजा

मैं ते खेलूं पीकाबू मने ढूंढे आ के तू
ना ते जाटनी ने साथ ले जावेगा कोई
मैं ते खेलूं पीकाबू मने ढूंढे आ के तू
ना ते जाटनी ने साथ ले जावेगा कोई
ना ना ना ना ना ना ना ना ना ना

Curiosidades sobre a música Peekaboo de Ankit Tiwari

De quem é a composição da música “Peekaboo” de Ankit Tiwari?
A música “Peekaboo” de Ankit Tiwari foi composta por Abhijit Vaghani, Saaveri Verma.

Músicas mais populares de Ankit Tiwari

Outros artistas de Film score