Mehfooz Hai

Sandeep Deswal

तुम तलक बस तुम तलक है
सरहद मेरी मेरा निशान
तुम मेरी खामोशिओ में
मुस्कुराने की वजह
हर साँस की इबादत तुम्ही से
एक तू जाने एक खुदा
नजदीकियां तुझसे मेरी जो
आँखों से होती बयान
मेहफ़ूज़ है मेहफ़ूज़ है
तुझमे मेरा दिल मेहफ़ूज़ है
मंजूर है तुझसे ये रिस्ता
सांसो में होता महसूस है
आँखों में दिखता हर पल तू ही तू
जिस्मो का रस्ता भले दूर है
मेहफ़ूज़ है मेहफ़ूज़ है
तुझमे मेरा दिल मेहफ़ूज़ है

तेरे साथ में जीने को ये
एक उम्र ही काफी नहीं
एक आरज़ू मुझको तेरी
कोई आरज़ू बाकी नहीं
करने जुदा ये चाहते
अब मौत भी आती नहीं
करले यकीन अब रूह भी
तुझे छोड़ के जाती नहीं
आँखों में दिखता हर पल तू ही तू
जिस्मों का रास्ता भले दूर है
मेहफ़ूज़ है मेहफ़ूज़ है
तुझमे मेरा दिल मेहफ़ूज़ है
मंजूर है मंजूर है
तुझसे ये रिस्ता मंजूर है

Curiosidades sobre a música Mehfooz Hai de Ankit Tiwari

De quem é a composição da música “Mehfooz Hai” de Ankit Tiwari?
A música “Mehfooz Hai” de Ankit Tiwari foi composta por Sandeep Deswal.

Músicas mais populares de Ankit Tiwari

Outros artistas de Film score