Galliyan Returns [Remix]

Manoj Muntashir

कुछ और नहीं बाकी मुझमे
तू जान मेरी तू दिल है
साँसों के बिना तो जी लेंगे
पर तेरे बिना मुश्किल है

किस्मतें तेरी मेरी जुडी है
मेरे हाथों में रब ने लिखी है

तेरी गालियां गलियां तेरी गलियां
मुझको भावें गलियां तेरी गलियां
तेरी गलियां गलियां गलियां गलियां
यूं ही तडपावें गलियां तेरी गलियां

तू ऐसी बाज़ी है ओह यारा
जीता भी जिसको मैं हारा भी
तू मेरी गलती है तो सुन ले
ये गलती होगी दोबारा भी

जाऊंगा मैं यहाँ से कहाँ
मेरे पाओं से लिपटी है

तेरी गालियां गलियां तेरी गलियां
मुझको भावें गलियां तेरी गलियां
तेरी गलियां गलियां गलियां गलियां
यूं ही तडपावें गलियां तेरी गलियां

रातो को तेरी खातिर
जागता रहा मैं काफ़िर
तू ही सवेरा है मेरा

टूटा परिंदा हूँ मैं
तुझसे ही जिंदा हूँ मैं
तू ही बसेरा है मेरा

ता उमर मैं चला
तब कहीं कदमों को हुई हासिल

तेरी गालियां गलियां तेरी गलियां
मुझको भावें गलियां तेरी गलियां
तेरी गलियां गलियां गलियां गलियां
यूं ही तडपावें गलियां तेरी गलियां

Curiosidades sobre a música Galliyan Returns [Remix] de Ankit Tiwari

De quem é a composição da música “Galliyan Returns [Remix]” de Ankit Tiwari?
A música “Galliyan Returns [Remix]” de Ankit Tiwari foi composta por Manoj Muntashir.

Músicas mais populares de Ankit Tiwari

Outros artistas de Film score