Kya Karein [Lofi Vibie Mix]

Ankur Tewari

चाहा बहुत के चाहें तुम्हे (चाहें तुम्हे)
राज़ अपने दिल के बताये तुम्हे (बताये तुम्हे)
दुनिया से हम चुराके तुम्हे
ख्वाबों में अपने बसाये तुम्हे
पर ये दिल का मामला है क्या करें (क्या करें)
ये दिल ना मानता है क्या करें (क्या करें)
यादों में उलझा हुआ है
मोहब्बत से खफा दिल क्या करें (क्या करें)

संभाले हुए है दर्द कई
रहना गया हो बकाया कोई
खौंफ कहो या तजुर्बा सही
दिल पहले जैसे अब धड़कता नहीं

पर ये दिल का मामला है क्या करें (क्या करें)
ये दिल ना मानता है क्या करें (क्या करें)
यादों में उलझा हुआ है
मोहब्बत से खफा दिल क्या करें

एक बार को (एक बार को)
ये मान लो (ये मान लो)
पहले जो भी हुआ होगा नहीं
और इस दफा (और इस दफा)
जो कुछ भी हो (जो कुछ भी हो)
हम प्यार में बदलेंगे नहीं
बिलकुल नहीं

पर ये दिल का मामला है क्या करें (क्या करें)
ये दिल ना मानता है क्या करें (क्या करें)
यादों में उलझा हुआ है
मोहब्बत से खफा दिल क्या करें (क्या करें)

Músicas mais populares de Ananya Birla

Outros artistas de Asiatic music