Juda Hojaye

Jaggi Pathankoti

मैं भी रहता खफा हूँ
तू भी हँसके ना बोले
क्या हुआ क्या बताएं
राज़ दिल के ना खोले
तू हो गया जो पत्थर
अगर कोई तुझको तराशे
हम करेंगे दुआ की
तू खुदा हो जाये
इससे पहले के हम में से
कोई बेवफा हो जाये
चल सजना दोनों जुदा होजाये
चल सजना दोनों जुदा होजाये
चल सजना दोनों जुदा होजाये

अँखियाँ बताये तेरी
कुछ तो हुआ है
किसी दिलकश हवा ने
तुझको छुआ है
अपना नसीब मानु
अल्लाह की करनी मानु
तुझको ना कहना कुछ
ये उसकी दुआ है
राज़ कोई बताये
ये तू खुद ही बता दे
ताकी दोनों तरफ से
अलविदा होजाये
इससे पहले के हम में से
कोई बेवफा हो जाये
चल सजना दोनों जुदा होजाये
चल सजना दोनों जुदा होजाये
चल सजना दोनों जुदा होजाये

हमने ही की होगी वो
खता जो भी होगी
तुमसे ना पूछेंगे
वजह जो भी होगी
कोई ना शिकायत
ना ही शिकवा करेंगे कोई
मंज़ूर है हमको वो
सजा जो भी होगी
अब चाहिए ना सांसें
ना ही जीने की चाहत
बस राख बनके यारा
हम फना होजाये
इससे पहले के हम में से
कोई बेवफा होजाये
चल सजना दोनों जुदा होजाये
चल सजना दोनों जुदा होजाये

Curiosidades sobre a música Juda Hojaye de Amit Kumar

De quem é a composição da música “Juda Hojaye” de Amit Kumar?
A música “Juda Hojaye” de Amit Kumar foi composta por Jaggi Pathankoti.

Músicas mais populares de Amit Kumar

Outros artistas de Film score