Hum Tere Hogaye
एक नजर तुझको देखा तो हम खो गए
खुद की नजरो में हम अजनबी हो गए
एक नजर तुझको देखा तो हम खो गए
खुद की नजरो में हम अजनबी हो गए
तेरे ख्वाबो की हम ओढ़कर चादरें
तेरे ख्वाबो की हम ओढ़कर चादरें
हम तेरे इश्क़ की छाओ सो गए
हम तेरे होगए हम तेरे होगए
हम तेरे होगए हम तेरे होगए
बिन तेरे मेरा हर पल था बिखरा हुआ
दर्द ही दर्द था मुझसे उतरा हुआ
बिन तेरे मेरा हर पल था बिखरा हुआ
दर्द ही दर्द था मुझसे उतरा हुआ
तुझसे मिलके मिली है मुझे रातें
कितनी बरकत नुमा है तेरी चाहत
तेरे ख्वाबो की हमओढ़कर चादरें
तेरे ख्वाबो की हम ओढ़कर चादरें
हम तेरे इश्क़ की छाओ सो गए
हम तेरे होगए हम तेरे होगए
हम तेरे होगए हम तेरे होगए
तुझको जीता हूँ में जिन्देगी की तरह
मिल गया तू मुझे हर ख़ुशी की तरह
तुझको जीता हूँ में जिन्देगी की तरह
मिल गया तू मुझे हर ख़ुशी की तरह
धड़कनो को मेरी तेरा एहसास है
ख़ुशनासिबी मेरी तू मेरे पास है
तेरे ख्वाबो की हम ओढ़कर चादरें
तेरे ख्वाबो की हम ओढ़कर चादरें
हम तेरे इश्क़ की छाओ सो गए
हम तेरे होगए हम तेरे हो गए
हम तेरे होगए हम तेरे हो गए