Tumsa Koi Pyaara

Anu Malik, Rahat Indori

आआआआआ

बरसात का मौसम यहा हम यहा तुम
सजनी को मिल गये साजन साजन साजन

तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नही है
क्या चीज़ हो तुम खुद तुम्हे मालूम नही है

लखो है मगर तुमसा यहा कौन हसी है
तुम जान हो मेरी तुम्हे मालूम नही है

तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नही है
क्या चीज़ हो तुम खुद तुम्हे मालूम नही है

लखो है मगर तुमसा यहा कौन हसी है
तुम जान हो मेरी तुम्हे मालूम नही है

तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नही है
क्या चीज़ हो तुम खुद तुम्हे मालूम नही है

तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नही है
क्या चीज़ हो तुम खुद तुम्हे मालूम नही है

सो फूल खिले जब ये खिला रूप सुनहरा
सो चाँद बने जब ये बना चाँद सा चेहरा
सो फूल खिले जब ये खिला रूप सुनहरा
सो चाँद बने जब ये बना चाँद सा चेहरा

इतना भी कोई प्यार की रहो मे ना गुम हो
बस होश है इतना के मेरे साथ मे तुम हो
मेरे साथ मे तुम हो मेरे साथ मे तुम हो

धड़कन है कही दिल है कही जान कही है
तुम जान हो मेरी तुम्हे मालूम नही है

ये चाँदनी इन आँखो का साया तो नही है
क्या चीज़ हो खुद तुम्हे मालूम नही है

तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नही है
क्या चीज़ हो तुम खुद तुम्हे मालूम नही है

तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नही है
क्या चीज़ हो तुम खुद तुम्हे मालूम नही है

ये होत ये पलके ये निगाहे ये अदाए
मिल जाए खुदा मुझको तो मई लेलू बालाए

ये होत ये पलके ये निगाहे ये अदाए
मिल जाए खुदा मुझको तो मई लेलू बालाए

दुनिया का कोई गुम भी मेरे पास ना होगा
तुम साथ मे चलोगे तो ये अहसास ना होगा
अहसास ना होगा अहसास ना होगा

आकाश है पैरो मे हुमारे के जमी है
तुम जान हो मेरी तुम्हे मालूम नही

ऐसा कोई महबूब जमाने मे नही है
क्या चीज़ हो तुम खुद तुम्हे मालूम नही है
लखो है मगर तुमसा यहा कौन हसी है
तुम जान हो मेरी तुम्हे मालूम नही

तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नही है
क्या चीज़ हो खुद तुम्हे मालूम नही है

Curiosidades sobre a música Tumsa Koi Pyaara de Alka Yagnik

De quem é a composição da música “Tumsa Koi Pyaara” de Alka Yagnik?
A música “Tumsa Koi Pyaara” de Alka Yagnik foi composta por Anu Malik, Rahat Indori.

Músicas mais populares de Alka Yagnik

Outros artistas de Indie rock