Nahi Kahi Thi Baat

JAVED AKHTAR, NAGRATH RAJESH ROSHAN

नही कही थी बात जो तूने कभी
नही सुनी थी बात जो मैने कभी
बातों ही बातों मे तेरे होठों पर वो आ गयी
दिल धड़ाका गयी
नही कही थी बात जो तूने कभी
नही सुनी थी बात जो मैने कभी
बातों ही बातों मे तेरे होठों पर वो आ गयी
दिल धड़ाका गयी

हम्म हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म

मैं तो समझती थी के, तुझे परवाह नही
मैं तो समझती थी के, तुझे परवाह नही
मैं चाहती हूँ तुझको, तुझे मेरी चाह नही
सपनो के राहों मे तू मेरे हमराह नही
तेरे भी दिल मे थी मेरी उलफत छुपी
तेरे भी दिल मे थी मेरी उलफत छुपी
बातों ही बातों मे तेरे होठों पर वो आ गयी
मैं तो इतरा गयी

जब से मेरी दुनिया मे, तू प्यार लाई है
जब से मेरी दुनिया मे, तू प्यार लाई है
सच कह रहा हूँ तू ही, इस दिल पे छाई है
यह बात लेकिन मैने, खुद से भी छुपाई है
दिल ही दिल मे, जो तमन्ना थी मेरी
दिल ही दिल मे, जो तमन्ना थी मेरी
बातों ही बातों मे मेरे होठों पर वो आ गयी
फासलें मिटा गयी
नही कही थी बात, जो मैने कभी
नही सुनी थी बात, जो तूने कभी
बातों ही बातों मे तेरे होठों पर वो आ गयी
दिल धड़ाका गयी

Curiosidades sobre a música Nahi Kahi Thi Baat de Alka Yagnik

De quem é a composição da música “Nahi Kahi Thi Baat” de Alka Yagnik?
A música “Nahi Kahi Thi Baat” de Alka Yagnik foi composta por JAVED AKHTAR, NAGRATH RAJESH ROSHAN.

Músicas mais populares de Alka Yagnik

Outros artistas de Indie rock