Meri Saheliyon Mere Saath Aao

SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD

मेरी सहेलियो मेरे साथ आओ
मेरी सहेलियो मेरे साथ आओ
खनकाओ चूड़िया कंगना बजाओ

मेरी सहेलियो मेरे साथ आओ
खनकाओ चूड़िया कंगना बजाओ

मैं बहारो की कली सज संवर के मैं तो चली
कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

ओ कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा
मेरी सहेलियो मेरे साथ आओ
खनकाओ चूड़िया कंगना बजाओ
मैं बहारो की कली सज संवर के मैं तो चली
कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

हा कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

नींद आँखो मे नही है बेकरारी छा गयी

बेकरारी छा गयी

ओ होश में ना दिल दीवाना उम्र कैसी आ गयी

उम्र कैसी आ गयी

जो चाहूँगी करूँगी किसीसे ना डरूंगी
उसे मैं सताऊँगी रूठा तो मनाऊंगी
हो मेरा दिल धड़काएगा मेरा बालमा

कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

हा कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा
मेरी सहेलियो मेरे साथ आओ
खनकाओ चूड़िया कंगना बजाओ

प्यार की शबनम से मैं तो यह जवानी रंग दू

यह जवानी रंग दू

ओ रंग से उसके मैं अपनी ज़िंदगानी रंग दू

ज़िंदगानी रंग दू

पीछा नही छोडूंगी नाता मैं तो जोड़ूँगी
बच के किधर जाएगा पास मेरे आएगा
हो कितना तडपाएगा मेरा बालमा

कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

हा कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा
मेरी सहेलियो मेरे साथ आओ
खनकाओ चूड़िया कंगना बजाओ
मैं बहारो की कली सज संवर के मैं तो चली
कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

हा कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

कही तो मिल जाएगा मेरा बालमा

Curiosidades sobre a música Meri Saheliyon Mere Saath Aao de Alka Yagnik

De quem é a composição da música “Meri Saheliyon Mere Saath Aao” de Alka Yagnik?
A música “Meri Saheliyon Mere Saath Aao” de Alka Yagnik foi composta por SAMEER, NADEEM SAIFI, SHRAVAN RATHOD.

Músicas mais populares de Alka Yagnik

Outros artistas de Indie rock