Mere Ghar Dwar Ko

ANJAAN, ANAND SHRIVASTAV, MILIND SHRIVASTAV

मेरे घर द्वार को सुख के संसार को
मेरे दाता किसी की नज़र ना लगे
मेरे घर द्वार को सुख के संसार को
मेरे मालिक किसी की नज़र ना लगे
मेरे घर द्वार को

मेरे आँगन की तुलसी महकती रहे
मेरे आँगन की तुलसी महकती रहे
मेरे माथे की बिंदिया दमकती रहे
मेरे माथे की बिंदिया दमकती रहे
मेरे परिवार को सुख के संसार को
मेरे दाता किसी की नज़र ना लगे
मेरे घर द्वार को सुख के संसार को
मेरे मालिक किसी की नज़र ना लगे
मेरे घर द्वार को

स्वर्ग जैसा ये सपनो का संसार हो
स्वर्ग जैसा ये सपनो का संसार हो
मूड के देखु जिधर प्यार ही प्यार हो
मूड के देखु जिधर प्यार ही प्यार हो
इस अमर प्यार को सुख के संसार को
मेरे दाता किसी की नज़र ना लगे
मेरे घर द्वार को सुख के संसार को
मेरे मालिक किसी की नज़र ना लगे
मेरे घर द्वार को

चुन के तिनके बनाया है जो आशिया
चुन के तिनके बनाया है जो आशिया
ना बिखेरे इसे वक़्त की आँधिया
ना बिखेरे इसे वक़्त की आँधिया
मेरे गुलजार को सुख के संसार को
मेरे दाता किसी की नज़र ना लगे
मेरे घर द्वार को सुख के संसार को
मेरे मालिक किसी की नज़र ना लगे
मेरे घर द्वार को

Curiosidades sobre a música Mere Ghar Dwar Ko de Alka Yagnik

De quem é a composição da música “Mere Ghar Dwar Ko” de Alka Yagnik?
A música “Mere Ghar Dwar Ko” de Alka Yagnik foi composta por ANJAAN, ANAND SHRIVASTAV, MILIND SHRIVASTAV.

Músicas mais populares de Alka Yagnik

Outros artistas de Indie rock