Mat Kar Itna Guroor

SAMEER, NADEEM SHRAVAN

मत कर इतना गरूर सुरत पे ऐ हसीना
मत कर इतना गरूर सुरत पे ऐ हसीना
तेरी सुरत पे नहीं हम तोह
तेरी सादगी पे मरते हैं
तेरी सुरत पे नहीं हम तोह
तेरी सादगी पे मरते हैं

दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं

क्यूँ हमारा पीछा करता है
बिन तेरे दिल आहें भरता है
क्यूँ फ़िदा है खिलते रंगों पे
नाज़ न कर गोरो अंगो पे
होगी न तेरी मेरी दोस्ती
अच्छी नहीं इस क़दर बेरुखी
होगी न तेरी मेरी दोस्ती

अच्छी नहीं इस क़दर बेरुखी
हो ओ ओ ओ ओ

दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं

दिन है तेरा तेरी रातें हैं
यह दीवानेपन की बातें हैं
तू हमारे ख्वाबो में आये
तू कहीं पागल न हो जाए
उल्फत हमारी तेरे नाम है
हमको मोहब्बत से क्या काम है
उल्फत हमारी तेरे नाम है

हमको मोहब्बत से क्या काम है
हो ओ ओ ओ ओ

मत कर इतना गरूर सुरत पे ऐ हसीना
मत कर इतना गरूर सुरत पे ऐ हसीना
तेरी सुरत पे नहीं हम तोह
तेरी सादगी पे मरते हैं
तेरी सुरत पे नहीं हम तोह
तेरी सादगी पे मरते हैं

हुस्न तो दो दिन में ढल जाए
क्यों हमें बातों में उलझाए
इश्क़ है सदियों का अफसाना
तू हमें लगता है परवाना
जादू सनम तुझ पे चल जाएगा

अगर पास आया तो जल जायेगा.
अगर पास आया तो जल जायेगा.
बोलो कुछ तो बोलो.
हो ओ ओ ओ ओ
दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
दिलबर नज़रें मिलाके
हमको यूं देख न
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं
हम तो ऐसे दीवानो की
दीवानगी से डरते हैं.

Curiosidades sobre a música Mat Kar Itna Guroor de Alka Yagnik

De quem é a composição da música “Mat Kar Itna Guroor” de Alka Yagnik?
A música “Mat Kar Itna Guroor” de Alka Yagnik foi composta por SAMEER, NADEEM SHRAVAN.

Músicas mais populares de Alka Yagnik

Outros artistas de Indie rock