Haiya Hoo Kya Masti

Rani Malik

हैया हु
हैया हु
हैया हु
हैया हु

हैया हु क्या मस्ती, क्या जादू
मैं और तू क्या मस्ती क्या जादू
रोज़ कहाँ होती है दिलबर ऐसी मुलाकातें
आँखों आँखों में करले आओ दिल की बातें
हैया हु क्या मस्ती, क्या जादू
मैं और तू क्या मस्ती क्या जादू
रोज़ कहाँ होती है दिलबर ऐसी मुलाकातें
आँखों आँखों में करले आओ दिल की बातें
हैया हु क्या मस्ती, क्या जादू क्या जादू

आप की सारी बातें अजब सी है
भूरी भूरी आँखें गज़ब की है
आप के जैसा चेहरा यहाँ कहाँ
गेसू हसीं सुनेहरा यहाँ कहाँ

तू अलबेला

ओ हो

मस्त अकेला

ओ हो

तेरे जैसा कोई है कहीं ना, कहीं ना

हाँ, हैया हु क्या मस्ती, क्या जादू
मैं और तू क्या मस्ती, क्या जादू

रोज़ कहाँ होती है दिलबर ऐसी मुलाकातें
आँखों आँखों में करले आओ दिल की बातें
हैया हु क्या मस्ती, क्या जादू
क्या जादू

क्या है मेरा फ़साना, सुनो सुनो
टूटा है दिल दीवाना, सुनो सुनो
मैं ये बात बताऊँ किसे भला
दर्द-ए-जिगर दिखाऊँ किसे भला

इन ज़ख्मों को

ओ हो

उन लम्हों को

ओ हो

याद करेंगे हम तो अब कभी ना, कभी ना

हे, हैया हु क्या मस्ती, क्या जादू
मैं और तू क्या मस्ती, क्या जादू
रोज़ कहाँ होती है दिलबर ऐसी मुलाकातें
आँखों आँखों में करले आओ दिल की बातें

हैया हु क्या मस्ती क्या जादू
क्या जादू

हे हे हे हे
ओह हो हो हो

मैं हूँ तेरी दीवानी, मेरे सनम
तू है मेरी कहानी, मेरे सनम
मैंने तुझे ही सोचा, तेरी कसम
मैंने तुझे ही चाहा, तेरी कसम

दिल में मेरे

ओहो

अरमान तेरे

ओहो

तेरे जैसा ना होगा कहीं ना कहीं ना
हैया हु क्या मस्ती, क्या जादू

मैं और तू क्या मस्ती, क्या जादू

रोज़ कहाँ होती है दिलबर ऐसी मुलाकातें
आँखों आँखों में करले आओ दिल की बातें

हैया हु
क्या मस्ती, क्या जादू
मैं और तू
क्या मस्ती, क्या जादू
क्या जादू

Curiosidades sobre a música Haiya Hoo Kya Masti de Alka Yagnik

De quem é a composição da música “Haiya Hoo Kya Masti” de Alka Yagnik?
A música “Haiya Hoo Kya Masti” de Alka Yagnik foi composta por Rani Malik.

Músicas mais populares de Alka Yagnik

Outros artistas de Indie rock