Hadd Se Jyada

Sameer

हद से ज़्यादा आती है मुझ को मेरी जान तेरी याद

ओ हद से ज़्यादा आती है मुझ को मेरी जान तेरी याद
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद

हद से ज़्यादा आती है मुझ को मेरी जान तेरी याद

हो हद से ज़्यादा आती है मुझ को मेरी जान तेरी याद
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद

जब भी आए कोई आहट यू लगे तुम आ गये

क्या बताऊ कैसे तुम यादो पर मेरी छा गये

ओ मे दिलासा दे के अपने प्यार को समझाती हू
तुम चले जाओगे ऐसा सोच के घबराती हू

हद से ज़्यादा आती है मुझ को मेरी जान तेरी याद
हो हद से ज़्यादा आती है मुझ को मेरी जान तेरी याद
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद

जागती हूँ ले कर करवट अब तो सारी रात मैं
सोचती हर घड़ी बस अब तो तेरी बात मे

इस हवा पे अपने दिल का हाल लिखके भेजता हूँ
किस तरह बेचैन हो के तेरा रास्ता देखता हूँ

आ हद से ज़्यादा आती है मुझ को मेरी जान तेरी याद
हद से ज़्यादा आती है मुझ को मेरी जान तेरी याद
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद

हद से ज़्यादा आती है मुझ को मेरी जान तेरी याद
हद से ज़्यादा आती है मुझ को मेरी जान तेरी याद
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद
एक तेरे आने से पहले एक तेरे जाने के बाद

Curiosidades sobre a música Hadd Se Jyada de Alka Yagnik

De quem é a composição da música “Hadd Se Jyada” de Alka Yagnik?
A música “Hadd Se Jyada” de Alka Yagnik foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Alka Yagnik

Outros artistas de Indie rock