Aapke Pyaar Mein Hum [Jhankar]

Sameer

आप के प्यार में हम सवरने लगे
देख के आप को हम निखरने लगे
इस कदर आप से हम को मोहब्बत हुवी
इस कदर आप से हम को मोहब्बत हुवी
टूट के बाजुओं में बिखरने लगे
आप के प्यार में हम सवरने लगे

आप जो इस तरह से तडपायेंगे
ऐसे आलम में पागल हो जाएंगे
आप जो इस तरह से तडपायेंगे
ऐसे आलम में पागल हो जाएंगे
वह मिल गया जिसकी हमे कब से तलाश थी
बेचैन सी इन साँसों में जन्मो की प्यास थी
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
जिस्म से रूह में हम उतरने लगे
इस कदर आप से हम को मोहब्बत हुवी
इस कदर आप से हम को मोहब्बत हुवी
टूट के बाजुओं में बिखरने लगे
आप के प्यार में हम सवरने लगे

रूप की आँच से तन पिघल जाएगा
आग लग जायेगी मन मचल जाएगा
रूप की आँच से तन पिघल जाएगा
आग लग जायेगी मन मचल जाएगा
यह लब ज़रा टकराये जो दिलबर के होंठ से
चिंगारियाँ उड़ने लगी शबनम की चोट से
हम सनम हद से आगे गुज़रने लगे
हम सनम हद से आगे गुज़रने लगे
इस कदर आप से हम को मोहब्बत हुवी
इस कदर आप से हम को मोहब्बत हुवी
टूट के बाजुओं में बिखरने लगे
टूट के बाजुओं में बिखरने लगे
आप के प्यार में हम सवरने लगे

Curiosidades sobre a música Aapke Pyaar Mein Hum [Jhankar] de Alka Yagnik

De quem é a composição da música “Aapke Pyaar Mein Hum [Jhankar]” de Alka Yagnik?
A música “Aapke Pyaar Mein Hum [Jhankar]” de Alka Yagnik foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Alka Yagnik

Outros artistas de Indie rock