Aadmi Khilona Hai [Jhankar Beats]

NADEEM SAIFI, RATHOD SHRAWAN, SAMEER LALJI ANJAAN

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
आ आ आ आ आ
रातें ढलती नहीं, दिन भी निकलता नहीं
उसकी मर्ज़ी बिना पत्ता हिलता नहीं
रब जो चाहे वही तो होना हैं
आदमी खिलौना हैं
आदमी खिलौना हैं
रब जो चाहे वही तो होना हैं
रब जो चाहे वही तो होना हैं
आदमी खिलौना हैं
आदमी खिलौना हैं

छोटा सा एक घर मिला
घर में मिला है प्यार
मुझको मिला सौगात में
खुशियों का संसार
छोटा सा एक घर मिला
घर में मिला है प्यार
मुझको मिला सौगात में
खुशियों का संसार
मेरा मुन्ना बड़ा ही सलोना हैं
मेरा मुन्ना बड़ा ही सलोना हैं

आदमी खिलौना हैं

आदमी खिलौना हैं

रब जो चाहे वही तो होना हैं

आदमी खिलौना हैं

आदमी खिलौना हैं

जीना हैं हँस के हमें
जीवन का हर पल
कोई ना जाने यहाँ
क्या हो जाए कल
जीना हैं हँस के हमें
जीवन का हर पल
कोई ना जाने यहाँ
क्या हो जाए कल
हर ख्वाब यहाँ पे सजोना हैं
हर ख्वाब यहाँ पे सजोना हैं
आदमी खिलौना हैं

आदमी खिलौना हैं

रब जो चाहे वही तो होना हैं

आदमी खिलौना हैं

आदमी खिलौना हैं

आदमी खिलौना हैं

आदमी खिलौना हैं

Curiosidades sobre a música Aadmi Khilona Hai [Jhankar Beats] de Alka Yagnik

De quem é a composição da música “Aadmi Khilona Hai [Jhankar Beats]” de Alka Yagnik?
A música “Aadmi Khilona Hai [Jhankar Beats]” de Alka Yagnik foi composta por NADEEM SAIFI, RATHOD SHRAWAN, SAMEER LALJI ANJAAN.

Músicas mais populares de Alka Yagnik

Outros artistas de Indie rock