Mera Dil Todd Ke

Rakesh Kumar

तेरा तो इश्क़ ही झूठा था
आया समझ में अभी
मैं हूँ पराई तू यह सोचेगा
सोचा नही था यह कभी
इतना बता दे ज़रा बेबात बेवजह
दर्द देके इतना मुझे कहाँ जाओगे
मेरा दिल तोड़ के ना रह पाओगे
तड़पोगे गर मुझको तड़पाओगे
मेरा दिल तोड़ के ना रह पाओगे
तड़पोगे गर मुझको तड़पाओगे

आँखों को मेरे दिल की तेरी आदतें
ऐसे ना तू नज़रें चुरा
हाँ मैं तेरी ज़िंदगी हूँ कहके मुझे
रास्ते में हाथ ना छुडा
मुझको जो खोगे तुम खुद भी तो रोगे
जान लो यह तुम भी बड़ा पछताओगे
ओ ओ ओ
मेरा दिल तोड़ के ना रह पाओगे
तड़पोगे गर मुझको तड़पाओगे
मेरा दिल तोड़ के ना रह पाओगे
तड़पोगे गर मुझको तड़पाओगे

Músicas mais populares de Aishwarya Pandit

Outros artistas de Indian pop music