Dholki

Adnan Sami, DAVID COLE

ज़रा ढोलकी बजाओ गोरिओं
मेरे संग संग गाओ गोरिओं
शरमाओ ना लगा के मेहन्दी
ज़रा तालियाँ बजाओ गोरिओं

ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की
ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की

गीत ऐसा कोई गाओ गोरिओं
ऐसी ढोलकी बजाओ गोरिओं
ज़रा इनकी देख लो
आज इनको भी नचाओ गोरिओं
ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की
ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की

ऐसा हो गा नाच गाना
झूम उठे गा ये ज़माना
आज तुम भी आज़माना
हर अदान दिल भरना
ऐसा हो गा नाच गाना
झूम उठे गा ये ज़माना
आज तुम भी आज़माना
हर अड़ाएन दिल भरना

ज़रा जल्दी से जाओ गोरिओं
कोई आईना तो लाओ गोरिओं
इन्हे नाज़ है बहोट कुध पेर
इन्हे आईना देखाओ गोरिओं
ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की
ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की

किसे क़ैद को बुलाओ गोरिओं अछा
नफ़ज़ इनकी देखाओ गोरिओं अछा
इनको हुस्न पेर गरूर है बहोट अछा
इनका परा नीचे लाओ गोरिओ
ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की
ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की

हम घालत थे हम ने माना
तुम भी वापिस ले लो ताना
लार्न का ये काइया है मोका
काइया कहेगा ये ज़माना
हम घालत थे हम ने माना बाबा
तुम भी वापिस ले लो ताना
लार्न का ये कब है मोका
काइया कहेगा ये ज़माना

किसे क़ाज़ी को बुलाओ गोरिओं
अभी फ़ैसला काराव गोरिओं
कहा मिलेगा कोई हुँसा दूल्हा
इन्हे दुल्हन बनाओ गोरिओं

आप केरते हैं कसी बातें
आप केरते हैं जसी बातें
अरे इन्हें समझाओ गोरिओं
अब सुलहा काराव गोरिओं

ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की
ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की
ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की
ये घारी है मिलन की
इक साजन से साजन की

Curiosidades sobre a música Dholki de Adnan Sami

Em quais álbuns a música “Dholki” foi lançada por Adnan Sami?
Adnan Sami lançou a música nos álbums “Sargam [B.O.F.]” em 1995, “Barse Badal...Sargam... [B.O.F.]” em 1997 e “Kabhi To Nazar Milao [B.O.F.]” em 2003.
De quem é a composição da música “Dholki” de Adnan Sami?
A música “Dholki” de Adnan Sami foi composta por Adnan Sami, DAVID COLE.

Músicas mais populares de Adnan Sami

Outros artistas de World music