Yaad Piya Ki Aaye

Abhijeet

याद पिया की आए

कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
याद पिया की आए

हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया (ये दुख सहा)
तुमसे हमको जो मिला, यादों में बस गया (ना जाए, हाय)

तुम वही हो, मेरी जाँ हो
वादा किया था, मेरी रहोगी
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया
तुमसे हमको जो मिला, यादों में बस गया

तारों की झिलमिल चाँदनी रातें
लबों से लबों की वही मुलाक़ातें
बली उमारिया...

तारों की झिलमिल चाँदनी रातें
लबों से लबों की वही मुलाक़ातें

सदियों से है पुरानी तेरी-मेरी कहानी
याद करो तुम, सजना, तू है मेरी ज़िंदगानी

कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया
तुमसे हमको जो मिला, यादों में बस गया

बाली उमरिया, सूनी रे जजरिया
जोबन बीतो जाए, हाय, राम

कितने क़रीब थे सर्द हवा में
ज़ूल्फ़ें सँवारी, बाँहों ने थामे
बाली उमारिया...

कितने क़रीब थे सर्द हवा में
ज़ूल्फ़ें सँवारी, बाँहों ने थामे

मुझसे रुठना तेरा, फिर से मेरा मनाना
याद करो तुम, सजना, मुझमें तेरा समाना
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?

तुम वही हो, मेरी जाँ हो
वादा किया था, मेरी रहोगी

कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया
तुमसे हुमको जो मिला, यादों में बस गया

कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
याद पिया की आए

Curiosidades sobre a música Yaad Piya Ki Aaye de Abhijeet

Quando a música “Yaad Piya Ki Aaye” foi lançada por Abhijeet?
A música Yaad Piya Ki Aaye foi lançada em 2006, no álbum “Lamahe”.

Músicas mais populares de Abhijeet

Outros artistas de Film score