Tum Saath Do

Faaiz Anwar

[Chorus]
तुम साथ दो, तुम साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, तुम साथ दो

[Verse 1]
सोई-सोई दिल की महफ़िल
खोई-खोई अपनी मंज़िल
मंज़िल की धुन में चल पड़े
मस्ती में हम निकल पड़े
मेरे संग चलो

[Chorus]
हो, तुम साथ दो, तुम साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, हो, तुम साथ दो

[Verse 2]
"यूँ ही मेरे साथ रहना"
मेरा है ये तुमसे कहना
अब ना करोगे दिल्लगी
तोड़ोगे ना ये दिल कभी
ये वादा तो करो

[Chorus]
हो-हो, हो-हो, तुम साथ दो
तुम, हाँ, साथ दो
जीवन साथी तुमको चुना है
दिल ने तुम्हारा सपना बुना है
बाहों में रहो
तुम साथ दो, तुम साथ दो

Curiosidades sobre a música Tum Saath Do de Abhijeet

Quando a música “Tum Saath Do” foi lançada por Abhijeet?
A música Tum Saath Do foi lançada em 1990, no álbum “Aashiqui ”.
De quem é a composição da música “Tum Saath Do” de Abhijeet?
A música “Tum Saath Do” de Abhijeet foi composta por Faaiz Anwar.

Músicas mais populares de Abhijeet

Outros artistas de Film score