Jayengi Pi Ke Nagar
जाएगी पी के नगर साज के गोरी
पाएगी चंदा को अपने चकोरी
हाथो में मेहंदी लाली रचा के
हाथो में मेहंदी लाली रचा के
नैनो के डालेगी काजल की डोरी
जाएगी पी के नगर साज के गोरी
पाएगी चंदा को अपने चकोरी
आएँगे जब धूम से दूल्हे राजा
हम भी बजाएँगे स्वागत में बजा
लेकिन उन्होने जो की बात टेढ़ी
हम दूल्हे राजा से कह देंगे जा जा
ना जाने कैसी सुरतिया है टोरी
जाएगी पी के नगर साज के गोरी
पाएगी चंदा को अपने चकोरी
छ्चोड़ के बाबुल की गलिया ये गलिया
छ्चोड़ के अंगना की ये फूल कालिया
छ्चोड़ के बचपन की ये सारी सखिया
गोरी मिलाएगी साजन से अंखिया
आएगी ना याद भी उसको मोरी
जाएगी पी के नगर साज के गोरी
पाएगी चंदा को अपने चकोरी.