Ek Baar Tum
एशा चले एशा
एक बार तुम आना फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना सागर के किनारे आना
वही रेत का घर है बनाना
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
एक बार तुम आना फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना सागर के किनारे आना
वही रेत का घर है बनाना
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
चंदा था जहाँ वही है अभी
सितारों की झिलमिल वही
चंदा था जहाँ वही है अभी
सितारों की झिलमिल वही
जिस मोड़ पे हम मिले थे कभी
वो मोड़ अभी है वही
कजरा लगाना पलकें झुकना
मिलना तेरा शरमाना
एक बार तुम आना फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना सागर के किनारे आना
चाहा जो यहाँ मिला है सभी
हा तुमको मगर खो दिया
चाहा जो यहाँ मिला है सभी
हा तुमको मगर खो दिया
सपनों का शहर हो अपना हुआ
एक तू ही ना मेरा हुआ आ आ
मुझको मनना खुद रूठ जाना
देखा ना तेरा इतराना
एक बार तुम आना फिर भले लौट जाना
मेरा बीता हुआ कल लाना
सागर के किनारे आना
वही रेत का घर है बनाना
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ