Bahut Yaad Aati Hai

Faaiz Anwar

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

बहुत याद आती है तू
मुझे आज़माती है तू
बहुत याद आती है तू
मुझे आज़माती है तू
इस मोहब्बत ने क्या कर दिया
तुझको चाहा तो बस चाहता ही गया
तेरी चाहत ने क्या कर दिया
बहुत याद आती है तू
मुझे आज़माती है तू
बहुत याद आती है तू
मुझे आज़माती है तू

आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ

क्या कह गयी आज तेरी नज़र
आ पूछ मुझसे मेरी हमसफ़र
तू जो नही तो जवानी है क्या
तुझ बिन सनम ज़िंदगानी है क्या
पल पल मचलता है दिल
दिन रात जलता है दिल
तेरी उलफत ने क्या कर दिया
तुझको चाहा तो बस चाहता ही गया
तेरी चाहत ने क्या कर दिया
बहुत याद आती है तू
मुझे आज़माती है तू
बहुत याद आती है तू
मुझे आज़माती है तू

तू रु तू रु तू रु तू रु तू रु
तू रु तू रु तू रु तू रु तू रु
तू रु तू रु तू रु तू रु तू रु
तू रु तू रु तू रु तू रु तू रु

तक़दीर से मैने पाया तुझे
धड़कन में अपनी बसाया तुझे
यह प्यार का है ना जाना सनम
बस हो गया मैं दीवाना सनम
कहती है दिल की लगी
आँखो से तूने जो की
कहती है दिल की लगी
आँखो से तूने जो की
उस शरारत ने क्या कर दिया
तुझको चाहा तो बस चाहता ही गया
तेरी चाहत ने क्या कर दिया
बहुत याद आती है तू
मुझे आज़माती है तू
बहुत याद आती है तू
मुझे आज़माती है तू
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

Curiosidades sobre a música Bahut Yaad Aati Hai de Abhijeet

De quem é a composição da música “Bahut Yaad Aati Hai” de Abhijeet?
A música “Bahut Yaad Aati Hai” de Abhijeet foi composta por Faaiz Anwar.

Músicas mais populares de Abhijeet

Outros artistas de Film score