Sab Tera Ishq Hai

Deepak Noor

जो तुम हो सांस मै हूं धड़कन
चलू तेरे साथ साथ हर पल
तेरी नींदो में बन के सपना
जागू रातों मे रोज पल पल

जो तुम हो सांस मै हूं धड़कन
चलू तेरे साथ साथ हर पल
तेरी नींदो में बन के सपना
जागू रातों मे रोज पल पल

अहसास है तू पास है
मै मुझ में ना तू ही खास है
दिल दिल से बातें करे
सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है
सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है

मुक्‍कमल मुझे आ कर दिल से दिल मिला
इस कदर समा यूं मुझमें ले कबिल बना
हाथों की लकीरों मे लिख दूं आ तुझे
फनाह तुझमें होना चाहूं इतनी इल्‍तजा
अहसास है तू पास है
मै मुझ में ना तू ही खास है
दिल दिल से बातें करे
सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है
सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है

तेरा इश्‍क मुझ में जो करता यूं सफर
तू ही है मंजिल मेरी तू ही हमसफर
सवालो में तुम ही तुम
तुम ही तुम जवाबों में
रहूं हर दफा तुझमें ही मै हर प्रहर
अहसास है तू पास है
मै मुझ में ना तू ही खास है
दिल दिल से बातें करे
सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है
सब तेरा इश्‍क है सब तेरा इश्‍क है

Músicas mais populares de Aakanksha Sharma

Outros artistas de Indian pop music