Lo Ji Sun Lo Tumse Kahte Hai

Shewan Rizv

लो जी सुन लो तुमसे कहते है
अब तुम बिन चैन नहीं आये

लो जी सुन लो तुमसे कहते है (लो जी सुन लो तुमसे कहते है)
अब तुम बिन चैन नहीं आये (अब तुम बिन चैन नहीं आये)
ये बात कभी तुम भी कहदो (ये बात कभी तुम भी कहदो)
अपनी भी तसल्ली हो जाये (अपनी भी तसल्ली हो जाये)
लो जी सुन लो (लो जी सुन लो)

फिर मीठे मीठे दर्द ने (फिर मीठे मीठे दर्द ने)
धीरे धीरे दिल को छेड़ दिया (धीरे धीरे दिल को छेड़ दिया)
फिर मीठे मीठे दर्द ने (फिर मीठे मीठे दर्द ने)
धीरे धीरे दिल को छेड़ दिया (धीरे धीरे दिल को छेड़ दिया)
जैसे कोई दूर खड़ा होकर (जैसे कोई दूर खड़ा होकर)
बीती बातों को दोहराए (बीती बातों को दोहराए)
लो जी सुनलो तुमसे कहते है (लो जी सुनलो तुमसे कहते है)
अब तुम बिन चैन नहीं आये (अब तुम बिन चैन नहीं आये)
ये बात कभी तुम भी कह दो (ये बात कभी तुम भी कहदो)
अपनी भी तसल्ली हो जाये (अपनी भी तसल्ली हो जाये)
लो जी सुन लो (लो जी सुन लो)

उस दर्द के कुर्बान होता हूँ
उस दर्द के कुर्बान होता हूँ

जो नाम तेरा लेकर उठे (जो नाम तेरा लेकर उठे)
आँसू वो मज़ा दे जाता है (आँसू वो मज़ा दे जाता है)
जो याद में तेरी आ जाये (जो याद में तेरी आ जाये)
लो जी सुनलो तुमसे कहते है (लो जी सुनलो तुमसे कहते है)
अब तुम बिन चैन नहीं आये (अब तुम बिन चैन नहीं आये)
लो जी सुन लो (लो जी सुन लो)

Curiosidades sobre a música Lo Ji Sun Lo Tumse Kahte Hai de सुरिंदर कौर

De quem é a composição da música “Lo Ji Sun Lo Tumse Kahte Hai” de सुरिंदर कौर?
A música “Lo Ji Sun Lo Tumse Kahte Hai” de सुरिंदर कौर foi composta por Shewan Rizv.

Músicas mais populares de सुरिंदर कौर

Outros artistas de Film score