Na Na Karte Pyar Tumhin Se

ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

न न करते प्यार
न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे
न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे

न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे

हम को था पता जो तुम्हारी दास्ताँ थी
होंठों पे तो न थी

जा झूठे

होंठों पे तो न थी मगर दिल में हाँ थी

कोई दिल न देगा अनाड़ी अनजान को
हमने दे दिया है तो मानो एहसान को
हम भूले इक बार कि आँखें चार तुम्हीं से कर बैठे
न न करते प्यार

न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे

करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे (तुम्हीं से कर बैठे)
न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे

छोड़ो रहने भी दो ये झूठे अफ़साने
ऐसा क्या है तुम में

जा झूठी

ऐसा क्या है तुम में कि हम हो दीवाने

फिर भी तुमने ख़्वाबों में आना नहीं छोड़ा
तीर नज़रों से चलाना नहीं छोड़ा
ये शिक़वा सरकार हज़ारों बार
तुम्हीं से कर बैठे
न न करते हा
न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे (तुम्हीं से कर बैठे)
न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे

Curiosidades sobre a música Na Na Karte Pyar Tumhin Se de सुमन कल्याणपुर

De quem é a composição da música “Na Na Karte Pyar Tumhin Se” de सुमन कल्याणपुर?
A música “Na Na Karte Pyar Tumhin Se” de सुमन कल्याणपुर foi composta por ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Músicas mais populares de सुमन कल्याणपुर

Outros artistas de Traditional music