Main Ne Tere Liye

Gopaldas Saxena

हो हो हो हो हो हो
मैंने तेरे लिए
तेरी ज़िद के लिए ले
हा मैंने तेरे लिए
तेरी ज़िद के लिए ले
ले तोड़ दी हर कसम
के चल आ गले लग जा सनम
चल आ गले लग जा सनम
मैंने तेरे लिए
तेरी ज़िद के लिए
ले तोड़ दी हर कसम
के चल आ गले लग जा सनम
के चल आ गले लग जा सनम

मैं जिससे प्यार करो
वो तो कोई और है
तू क्या जाने कैसा
मेरा चित चोर है हा हा
हो मैं जिससे प्यार करो
वो तो कोई और है
तू क्या जाने कैसा
मेरा चित चोर है
तू तो अनाडी है
कच्चा खिलाड़ी है
बुद्धू बेगाना हे पागल दिवाना हे
ला ला ला ला ला
के चल आ गले लग जा सनम
चल आ गले लग जा सनम

हाथों में तेरे है
डोर मेरी मन की
तेरी ही प्रीत है
खुशबू मेरे तन की हा हा
हो हाथों में तेरे है
ड़ोर मेरी मन्न की
तेरी ही प्रीत है
खुशबू मेरे तन की
अनबन ये छोडो
बचपन ये छोडो जी
पास तो आओ जी
जी न जलाओ जी
ला ला ला ला ला
के चल आ गले लग जा सनम
चल आ गले लग जा सनम

मै बिना मोल बिकी
पिया तेरे प्यार में
नैया डुबो न
देना तू मझदार में हा हा
हो मै बिना मोल बिकी
पिया तेरे प्यार में
नैया डुबो न
देना तू मझदार में
तुहि किनारा है
तुहि सहारा है
जो कुछ हमारा है
सब कुछ तुम्हारा है
ला ला ला ला ला
के चल आ गले लग जा सनम
चल आ गले लग जा सनम
मैंने तेरे लिए
तेरी ज़िद के लिए
ह मैंने तेरे लिए
तेरी ज़िद के लिए
ले तोड़ दी हर कसम
के चल आ गले लग जा सनम
चल आ गले लग जा सनम

Curiosidades sobre a música Main Ne Tere Liye de सुमन कल्याणपुर

De quem é a composição da música “Main Ne Tere Liye” de सुमन कल्याणपुर?
A música “Main Ne Tere Liye” de सुमन कल्याणपुर foi composta por Gopaldas Saxena.

Músicas mais populares de सुमन कल्याणपुर

Outros artistas de Traditional music