Jaan Tere Naam

Amit Deep Sharma

ओह चन्ना वे
ओह चन्ना वे
ओह चन्ना वे
ओह चन्ना वे
सुनी जब मैंने तेरे आने की बात
कांटों पे काटी चन्ना मैंने सारी रात
तू साथ ना हो के भी मेरे है साथ
ये प्यार है या कोई और है बात
मेरी हर सुबह हर शाम तेरे नाम जिंद तेरे नाम मेरी जान
तेरे नाम जिंद तेरे नाम
मेरी जान तेरे नाम
मेरी हर इक मुस्कान तेरे नाम
जिंद तेरे नाम
मेरी जान तेरे नाम जान तेरे नाम ..

ओह चन्ना वे ओह चन्ना वे
तुमने जब प्यार से नजर से मिला ली
नजर कटने लगा ये दिल का अकेला सफर
तुमने जब प्यार से नजर से मिला ली
नजर कटने लगा ये दिल का अकेला सफर
चाहतों के आए पैगाम मेरे नाम
जिंद तेरे नाम मेरी जान तेरे नाम
जिंद तेरे नाम मेरी जान तेरे नाम

नैनों के नगर में मेरे ख्वाब आ बसे हैं
तेरे नशीले नशीले हुए सांझ और सवेरे मेरे
नैनों के नगर में मेरे ख्वाब आ बसे हैं
तेरे नशीले नशीले हुए सांझ और सवेरे मेरे
किया धड़कनों का मकान तेरे नाम
जिंद तेरे नाम मेरी जान तेरे नाम
जिंद तेरे नाम मेरी जान तेरे नाम
जान तेरे नाम जान तेरे नाम

Curiosidades sobre a música Jaan Tere Naam de राहुल जैन

De quem é a composição da música “Jaan Tere Naam” de राहुल जैन?
A música “Jaan Tere Naam” de राहुल जैन foi composta por Amit Deep Sharma.

Músicas mais populares de राहुल जैन

Outros artistas de Film score