Beti Hamari Anmol

Amit Deep Sharma

हर रिश्ते को
सांस सांस में
लेती है वो घोल

किस्मत वाला
वो घर जिसमे
बेटी बेटियाँ है अनमोल

करो भरोसा बेटी पर,
वो दुर्गा की शक्ति है

अपने हौसलों से तो बेटी,
गगन को छू सकती है

माप सको तो उसके अंदर
की ज्वाला को मापो

बेटी में देखो जो खोट तो
पहले खुद में झांको

रंग रूप कद काठी
देन है ये दाता की

भेद भाव का लेके तराजू ना
बेटी को तोल

बेटी हमारी अनमोल
बेटी हमारी अनमोल

बेटी हमारी अनमोल
बेटी हमारी अनमोल

हाँ माना ज़रा सा
मुश्किल है रास्ता

कदम कदम पे उलझन
से पड़े वास्ता

लेकिन हिम्मत ना हारे
चट्टान सा हौसला रे

सब से अलग भी वो चमके
जब गर्दिश में हो तारे

बंद किस्मत के दरवाज़े
मेहनत से लेगी खोल

बेटी हमारी अनमोल
बेटी हमारी अनमोल

बेटी हमारी अनमोल
बेटी हमारी अनमोल

ये मेरी किस्मत है
किस्मत से और क्या गिला

क्या ख़ता मेरी जो
रूप ऐसा मिला

मुझे लाख टोका जहाने
किस किस ने मारे ना ताने

पर चल पड़ी हूँ अकेली
मैं पर्वतों को हिलाने

अपनी कमज़ोरी में अपनी
ताक़त ली टटोल

बेटी तुम्हारी अनमोल
बेटी तुम्हारी अनमोल
बेटी तुम्हारी अनमोल
बेटी तुम्हारी अनमोल

Curiosidades sobre a música Beti Hamari Anmol de राहुल जैन

De quem é a composição da música “Beti Hamari Anmol” de राहुल जैन?
A música “Beti Hamari Anmol” de राहुल जैन foi composta por Amit Deep Sharma.

Músicas mais populares de राहुल जैन

Outros artistas de Film score