Taqdeer Bani Bankar Bigdi

NAUSHAD, SHAKEEL BADAYUNI

तक़दीर बनी बन कर बिगड़ी
दुनिया ने हमें बरबाद किया
तक़दीर बनी बन कर बिगड़ी
दुनिया ने हमें बरबाद किया
दुख दर्द के हाथों लुट कर भी
इस दिल ने तुझी को याद किया
दुख दर्द के हाथों लुट कर भी
इस दिल ने तुझी को याद किया
तक़दीर बनी

हम दिल की लगी को क्या रोए
उल्फ़त में हज़ारों घर उजड़े
होओ ओ
ऐ इश्क़ के मारो तुम ही कहो
क़िसमत ने किसे आबाद किया
ऐ इश्क़ के मारो तुम ही कहो
क़िसमत ने किसे आबाद किया
तक़दीर बनी

इस क़ैद में जीना मुशक़िल है
ऐ मौत लगी है आस तेरी
हो ओ ओ ओ
चुपके से ज़रा आ कर कह दे
जा हमने तुझे आज़ाद किया
चुपके से ज़रा आ कर कह दे
जा हमने तुझे आज़ाद किया
तक़दीर बनी बन कर बिगड़ी
दुनिया ने हमें बरबाद किया
तक़दीर बनी

Curiosidades sobre a música Taqdeer Bani Bankar Bigdi de शमशाद बेगम

De quem é a composição da música “Taqdeer Bani Bankar Bigdi” de शमशाद बेगम?
A música “Taqdeer Bani Bankar Bigdi” de शमशाद बेगम foi composta por NAUSHAD, SHAKEEL BADAYUNI.

Músicas mais populares de शमशाद बेगम

Outros artistas de Traditional music