Rooth Gai Ab Kisi Bahane
Zia Sarhadi
रूठ गयी अब किसी बहाने
पास ना आउ मैं पास ना आउ तेरे
ओ मन के राजा मेरे
रूठ गयी अब किसी बहाने
पास ना आउ तेरे ओ मन के राजा मेरे
नाचू नाच अनोखे
नाचू नाच अनोखे
मैं गाऊ गाने मन के हा बन ठन के
नाचू नाच अनोखे मैं गाऊ गाने मन के हा बन ठन के
प्रेम गगरिया सर पे रख के जाऊ
डेरे डेरे मैं पास ना आउ तेरे
हो मन के राजा मेरे
चोर तेरे नैना राजा जी
मन के भेद चुराए
हाए तेरी गली में लाए
चोर तेरे नैना राजा जी
मन के भेद चुराए
हाए तेरी गली में लाए
याद तेरी तडपए बाबू याद तेरी
याद तेरी तडपए बाबू
मन को शाम सवेरे
मैं पास ना आउ तेरे
हो मन के राजा मेरे
रूठ गयी अब किसी बहाने
मैं पास ना आउ
ओ मन के राजा मेरे