Main To Chanda Si Gori Naar

Gulshan Jalalabadi, Khemchand Prakash

मैं तो चंदा सी
हो मैं तो चंदा सी गोरी नार
देखो जी कोई नज़र लगाइयो ना
हो मे तो दुर से आँख मिलाऊ
हो हो जी मै तो दुर से आँख मिलाऊ
देखो जी कोई पास बुलाइय्यो ना

मैं पर्वत की छोरी ओ बाबू बच के रहियो
देख के मेरा रूप कहीं तुम रस्ता भूल ना जइयो
हा हा रस्ता भूल ना जइयो
ओ जी रस्ता भूल ना जइयो
मैं तो चंदा सी
हा मैं तो चंदा सी गोरी नार
देखो जी कोई नज़र लगाइयो ना

मैं तो दिल को उड़ा ले जाऊ
फिर मिलूं तो आँख चुराऊ
कोई प्यार सिखाने आए
तो ये कह कर तड़पाऊ
मैं तो हाथ लगे कुम्हलाऊ
हो हो जी मैं तो हाथ लगे कुम्हलाऊ
देखो जी कोई हाथ लगाइयो ना
मैं तो चंदा सी
हा मैं तो चंदा सी गोरी नार
देखो जी कोई नज़र लगाइयो ना

मैं अनोखी नैनीताल की
दुनिया आँख बिच्छाए
मेरा भोला भाला मुखड़ा जो देखे लूट जाए
हा हा जो देखे लूट जाए
हो जी जो देखे लूट जाए
मैं तो चंदा सी
हा मैं तो चंदा सी गोरी नार
देखो जी कोई नज़र लगाइयो ना

कोई चुप चुप करे इशारे
मेरी गलियों में आके पुकारे
मैं तो ये कह के छुप जाऊ
मत ऐसे हमें बुला रे
कोई कर देगा बदनाम
हो हो जी कोई कर देगा बदनाम
देखो जी मेरी गलियों में आइयो ना
मैं तो चंदा सी
हा मैं तो चंदा सी गोरी नार
देखो जी कोई नज़र लगाइयो ना

Curiosidades sobre a música Main To Chanda Si Gori Naar de शमशाद बेगम

De quem é a composição da música “Main To Chanda Si Gori Naar” de शमशाद बेगम?
A música “Main To Chanda Si Gori Naar” de शमशाद बेगम foi composta por Gulshan Jalalabadi, Khemchand Prakash.

Músicas mais populares de शमशाद बेगम

Outros artistas de Traditional music