Main Ne Dekhi Jag Ki Reet

D N Madhok, Jnan Dutt

मैं ने देखी जग की रीत मीत सब झूठे पड़ गये
ओ, मेरे बालम इतना दोश कि तुम संग नैना लड़ गये
मीत सब झूठे पड़ गये
ओ, मेरे बालम इतना दोश कि तुम संग नैना लड़ गये
मीत सब झूठे पड़ गये
मैं ने देखी जग की रीत मीत सब झूठे पड़ गये(मैं ने देखी जग की रीत मीत सब झूठे पड़ गये)

रसिया सताये हमें जब जान-जान के
बड़ा दुःख पाया मैं ने दिल का कहा मान के
रसिया सताये हमें जब जान-जान के
बड़ा दुःख पाया मैं ने दिल का कहा मान के
हो ओ तेरी मेरी प्रीत पुरानी रे
बलम काहे को बिगड़ गये
मीत सब झूठे पड़ गये
हो ओ तेरी मेरी प्रीत पुरानी रे
बलम काहे को बिगड़ गये
मीत सब झूठे पड़ गये
मैं ने देखी जग की रीत मीत सब झूठे पड़ गये(मैं ने देखी जग की रीत मीत सब झूठे पड़ गये)

एक दिल दुख ज़माने भर के
हाय रे ज़माने भर के

हम तो भरोसे रे रसिया बस हैं तुम्हारे दर के
हाय रे तुम्हारे दर के
हो ओ मेरे भोले भाले दिल पे सजन क्या जादू कर गये
मीत सब झूठे पड़ गये
हो ओ मेरे भोले भाले दिल पे सजन क्या जादू कर गये
मीत सब झूठे पड़ गये
मैं ने देखी जग की रीत मीत सब झूठे पड़ गये(मैं ने देखी जग की रीत मीत सब झूठे पड़ गये)

आए भी वो गये भी
आए भी वो गये भी
मेरे दिल की रह गयी दिल में
ना की जी भर के बतिया
गुजारी रो रो के रतिया
मेरे दिल की रह गयी दिल मे
ना की जी भर के बतिया
गुजारी रो रो के रतिया
अब जिया पुकारे आजा
अब जिया पुकारे आजा
आजा दो नैना भर गये
मीत सब झूठे पड़ गये
मैं ने देखी जग की रीत मीत सब झूठे पड़ गये
ओ, मेरे बालम इतना दोश कि तुम संग नैना लड़ गये
मीत सब झूठे पड़ गये

Curiosidades sobre a música Main Ne Dekhi Jag Ki Reet de शमशाद बेगम

De quem é a composição da música “Main Ne Dekhi Jag Ki Reet” de शमशाद बेगम?
A música “Main Ne Dekhi Jag Ki Reet” de शमशाद बेगम foi composta por D N Madhok, Jnan Dutt.

Músicas mais populares de शमशाद बेगम

Outros artistas de Traditional music