Hum Dard Ka Afsana

Naushad, Shakeel Badayuni

हम दर्द का अफ़साना दुनिया को सुना देंगे
हम दर्द का अफ़साना दुनिया को सुना देंगे
हर दिल में मुहब्बत के इक आग लगा देंगे
हर दिल में मुहब्बत के इक आग लगा देंगे
हो जायेगी फिर दुनिया आबाद यतीमों की
हो जायेगी फिर दुनिया आबाद यतीमों की
गूंजेगी ज़माने में फ़रियाद यतीमों की
गूंजेगी ज़माने में फ़रियाद यतीमों की
रोते हुए नगमों से तूफ़ां उठा देंगे
रोते हुए नगमों से तूफ़ां उठा देंगे
हर दिल में मुहब्बत की इक आग लगा देंगे
सरकार-ए-दो आलम की उम्मत पे सितम क्यों हो
सरकार-ए-दो आलम की उम्मत पे सितम क्यों हो
अल्लाह के बन्दों को मझदार का ग़म क्यों हो
अल्लाह के बन्दों को मझदार का ग़म क्यों हो
इस्लाम की कश्ती को हम पार लगा देंगे
इस्लाम की कश्ती को हम पार लगा देंगे
हम दर्द का अफ़साना
एहसान यतीमों की तक़दीर पे कर डालो
एहसान यतीमों की तक़दीर पे कर डालो
फ़रियाद है दिलवालों, फ़रियाद है दिलवालों
फ़रियाद है दिलवालों, फ़रियाद है दिलवालों
हम पर भी करम करना, हम तुम को दुआ देंगे
हर दिल में मुहब्बत की

Curiosidades sobre a música Hum Dard Ka Afsana de शमशाद बेगम

De quem é a composição da música “Hum Dard Ka Afsana” de शमशाद बेगम?
A música “Hum Dard Ka Afsana” de शमशाद बेगम foi composta por Naushad, Shakeel Badayuni.

Músicas mais populares de शमशाद बेगम

Outros artistas de Traditional music