Ek Baar Tu Ban Ja Mera
इक बार तू बन जा
मेरा ओ परदेसी
फिर देख मज़ा
इक बार तू बन जा
मेरा ओ परदेसी
फिर देख मज़ा
मिल जाए मुझे दिल
तेरा ओ परदेसी
फिर देख मज़ा
फिर देख मज़ा
जेठ का महीना
हो भीगी भीगी रात हो
बज़रे के खेत में
पहली मुलाकात हो
हाए पहली मुलाकात हो
खाए जा बेपक पिया
मेले के नज़ारे हो
हाथो में हो हाथ तेरा
आँखो में इशारे हो
आँखो में इशारे हो
फिर देख मज़ा
होय होय
जेठ और आषाद में
नदी का किनारा हो
पिया तेरी आँखो में
प्यार का इशारा हो
हाए प्यार का इशारा हो
होय होय
सावन में झुलौऊ झूला
आँगन हो गुलज़ार का
घर घर में फिर
चर्चा हो जी
तेरे मेरे प्यार का
हाए तेरे मेरे प्यार का
फिर देख मज़ा
फिर देख मज़ा
भादो की बरसात में
दिल ना रहे हाथ में
आए जब आसोज़ पिया
हवा सर्द सर्द हो
तेरे मेरे दिल में फिर
मीठा मीठा दर्द हो
हाए मीठा मीठा दर्द हो
फिर देख मज़ा
कार्तिक का महीना हो
पास ना तेरे अओ मई
रामा मोहे दर लगे
सिमटी सिमटी जौ मैं
आँगन की अंधेरी रात
करती हूँ जब सा सा
रह रह कर तुम मुझे बूलौऊ
मैं कहती जौन ना ना
मैं कहती जौन ना ना
फिर देख मज़ा
फिर देख मज़ा
ओस का महीना हो
मिलू तेरे बाप से
तेरा मेरा प्यार है
कहदू तेरे बाप से
मैं कहदू तेरे बाप से
माघ में त्यारी पिया
फागुन में फागुन में
फागुन में सगाई हो
तेरा दिल करता हो यूँ
आँख मेरी सरमाई हो
आँख मेरी सरमाई हो
फिर देख मज़ा
एक बार तू बानिया
हाए मेरा परदेसी
फिर देख मज़ा