Ankhon Se Ankhon Ko Do Char Kiye Jao

Ishwar Chandra Kapoor

आँखो से आँखो को
आँखो से आँखो को
दो चार किए जाओ
प्यार किए जाओ
जी प्यार किए जाओ
आँखो से आँखो को
आँखो से आँखो को
दो चार किए जाओ
प्यार किए जाओ
जी प्यार किए जाओ
है तीर निगाहो में
और बिजली अड़ाओ में
है तीर निगाहो में
और बिजली अड़ाओ में
बस यू ही मेरे दिल पे
तुम वार किए जाओ
बस यू ही मेरे दिल पे
तुम वार किए जाओ
प्यार किए जाओ
जी प्यार किए जाओ
आँखो से आँखो को
आँखो से आँखो को
दो चार किए जाओ
प्यार किए जाओ
जी प्यार किए जाओ

वो मस्त नज़र आज तू
मस्ती को लूटा दे
और चाँद से चेहरे से
ज़रा जुल्फे हटा दे
जो दिल मे तेरे है
जो दिल मे तेरे है
जो दिल मे तेरे है
वो निगाहो से सुना दे
उलफत के निभाने का
इकरार किए जाओ
उलफत के निभाने का
इकरार किए जाओ
प्यार किए जाओ
जी प्यार किए जाओ
आँखो से आँखो को
आँखो से आँखो को
दो चार किए जाओ
प्यार किए जाओ
जी प्यार किए जाओ

पहलू में भी
मेरा छ्होटा सा एक
सहमा हुआ है दिल
बर्तर है इस दिल का तेरे
प्यार के काबिल
आ देख सज़ा रखी है
किस तट से महफ़िल
आ देख सज़ा रखी है
किस तट से महफ़िल
जी जान कनक
राधा सरकार लिए जाओ
जी जान कनक
राधा सरकार लिए जाओ
प्यार किए जाओ
जी प्यार किए जाओ
आँखो से आँखो को
आँखो से आँखो को
दो चार किए जाओ
प्यार किए जाओ
जी प्यार किए जाओ

Curiosidades sobre a música Ankhon Se Ankhon Ko Do Char Kiye Jao de शमशाद बेगम

De quem é a composição da música “Ankhon Se Ankhon Ko Do Char Kiye Jao” de शमशाद बेगम?
A música “Ankhon Se Ankhon Ko Do Char Kiye Jao” de शमशाद बेगम foi composta por Ishwar Chandra Kapoor.

Músicas mais populares de शमशाद बेगम

Outros artistas de Traditional music