Ankhon Mein Ankhen

Bharat Vyas, Vasant Desai

आँखों में आँखे डाल के
क्या कहना चाहते हो
अजी क्या कहना चाहते हो

अजी क्या कहना चाहते हो

आँखों में आँखे डाल के
क्या कहना चाहते हो
अजी क्या कहना चाहते हो
मेरे दिल की नगरी में क्या तुम रहना चाहते हो
आँखों में आँखे डाल के

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ

धड़कन तो सुनो सुनो तुम्हे सुनाऊं
बिन रूप जवानी का राज है जवानी का राज है
धुआं न उठे चिंगारी न दिखे
ये दिल लगी नयी आग है
ये दिल लगी नयी आग है
ठंडी ठंडी ठंडी ठंडी
ठंडी ठंडी इस आग में
क्या जलना चाहते हो
अजी क्या जलना चाहते हो
मेरे दिल की नगरी में
क्या तुम रहना चाहते हो
आँखों में आँखे डाल के

मेरे प्यार का दरिया हुकम करे
तूफान भी आते है
बड़े तूफान भी आते है
तू पल वही आके ज़मीन
पे वो डूब जाते है
ज़मीं पे वो डूब जाते है
उल्फत की उल्फत की
उल्फत की इस मजधार मे
क्या बहना चाहते हो
अजी क्या जलना चाहते हो
मेरे दिल की प्रेम नगरी में
क्या तुम रहना चाहते हो
आँखों में आँखे डाल के
क्या कहना चाहते हो
अजी क्या कहना चाहते हो
मेरे दिल की प्रेम नगरी में
क्या तुम रहना चाहते हो
आँखों में आँखे डाल के

Curiosidades sobre a música Ankhon Mein Ankhen de शमशाद बेगम

De quem é a composição da música “Ankhon Mein Ankhen” de शमशाद बेगम?
A música “Ankhon Mein Ankhen” de शमशाद बेगम foi composta por Bharat Vyas, Vasant Desai.

Músicas mais populares de शमशाद बेगम

Outros artistas de Traditional music